Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodअमिताभ बच्चन : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर गूंजी बच्चे की...

अमिताभ बच्चन : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर गूंजी बच्चे की किलकारियां

अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर खुशियां ने दस्तक दे डाली है। बिग बी तीसरी बार नाना बन गये हैं। बिग बी के परिवार में एक नन्हें बेबी बॉय ने जन्म लिया है। इस खबर की जानकारी उनके दमाद ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

अमिताभ बच्चन : बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के घर खुशियां ने दस्तक दे डाली है। बिग बी तीसरी बार नाना बन गये हैं। बिग बी के परिवार में एक नन्हें बेबी बॉय ने जन्म लिया है। इस खबर की जानकारी उनके दमाद ने सोशल मीडिया के जरिये दी है।

दरअसल, अमिताभ बच्चन की भतीजी यानि की उनके भाई की बेटी नैना बच्चन ने एक बेटे जन्म दिया है। नैना बच्चन फिल्म अभिनेता कुणाल कपूर की पत्नी हैं। कुणाल कपूर ने खुद सोशल मीडिया के जरिये ये खुशखबरी अपने फैंस के साथ साझा की है। कुणाल कपूर ने ये सीक्रेट रखा था कि उनकी पत्नी नैना बच्चन प्रेग्नेंट हैं। अब उनका पोस्ट सामने आने के बाद लोगों की इसकी जानकारी मिली है।

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए कुणाल कपूर ने लिखा,  ‘हमारे सभी चाहनों वालों को…मुझे और नैना को ये बताते हुई बेहद खुशी महसूस हो रही है कि हम एक बेटे के गौरान्वित माता-पिता बन गए हैं।  इतनी सारी ब्लैसिंग्स के लिए हम भगवान का शुक्रिया अदा करते हैं।

कुणाल का ये पोस्ट सामने आते ही चारों ओर से उन्हें बधाई संदेश मिल रहे हैं। फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स बधाईयां दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन ने पोस्ट पर हार्ट वाली इमोजी शेयर करते हुए लिखा ऋतिक की ओर से माचू। सुजैन खान ने लिखा, ‘बहुत-बहुत  बधाई कुन और नैन। आप दोनों शानदार पिता बनने वाले हैं। वहीं नैना के भाई अभिषेक बच्चन ने हार्ट वाली इमोजी शेयर की है। श्वेता बच्चन ने लिखा, ‘आप सबको को ढेर सारा प्यार’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kunal Kapoor (@kunalkkapoor)

RELATED ARTICLES

Most Popular