Tuesday, March 19, 2024
HomeReviewsChup Review: सनी देओल और दुलकर सलमान की दमदार एक्टिंग ने जीता...

Chup Review: सनी देओल और दुलकर सलमान की दमदार एक्टिंग ने जीता दर्शकों का दिल 

Chup Review:आज सिनेमाघरों में सनी देओल (Sunny Deol), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) की फिल्म चुप (Chup) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी। इस इंटेंस थ्रिलर फिल्म से सनी देओल (Sunny Deol) लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइडेट हैं। 

Chup Review:आज सिनेमाघरों में सनी देओल (Sunny Deol), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) और श्रेया धनवंतरी (Shreya Dhanwanthary) की फिल्म चुप (Chup) रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर पहले से ही काफी चर्चा हो रही थी। इस इंटेंस थ्रिलर फिल्म से सनी देओल (Sunny Deol) लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसे लेकर फैंस बेहद एक्साइडेट हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)

आइए जानते हैं चुप का रिव्यू (Chup Review) कैसा है-

फिल्म की स्टोरी डैनी (दुलकर सलमान) नाम के एक ऐसे कलाकार की है जो एक खतरनाक सीरियल किलर है। फिल्म को लेकर उस कलाकार की दीवानगी इस हद तक है कि जब उसे कोई फिल्म क्रिटिक की समीक्षा रास नहीं आती तो वह उसे बेहरमी से मार देता है। जब एक के बाद एक शहर में कई सारे फिल्म समीक्षकों के कत्ल होने शुरु होते हैं  तो दहशत फैल जाती है।  इसके बाद इंस्पेक्टर अरविंद माथुर (सनी देओल) को इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने की जिम्मेदारी सौंपी जाती है। ऐसे में इंस्पेक्टर इस सनकी साइकोपैथ किलर की तलाश में रात दिन एक कर देता है। फिल्म में दुलकर सलमान एक फूल बेचने वाले के किरदार में हैं जो एक साइको किलर है। श्रेया धनवंतरी एंटरटेनमेंट पत्रकार बनी हैं। पूजा भट्ट भी एक खास किरदार में हैं। फिल्म को आर बाल्की ने लिखा और डायरेक्ट किया है और बाल्की ने कहानी को अच्छे तरीके से कहा है।

एक्टिंग

सनी देओल (Sunny Deol) को एक लंबे वक्त के बाद बड़े पर्दे पर देखना फैंस के लिए किसी बड़े ट्रीट से कम नहीं है। वो पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार में काफी अच्छे लग रहे हैं। दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan) की बात करें तो उन्होंने अपने दमदार अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। वो एक किलर के तौर पर वह पर्दे पर निखर कर सामने आए हैं। वहीं पूजा भट्ट को जितना भी स्क्रीन टाइम उन्हें मिला, उन्होंने उसका भरपूर फायदा उठाया। एक फिल्म रिपोर्टर के रूप में श्रेया धनवंतरी ने भी अपने रोल के साथ न्याय किया है।

फिल्म का फर्स्ट हाफ काफी कमाल का है लेकिन फिर आपको पता चलने लगता है कि ये इस कातिल का राज क्या है। फिल्म में कत्ल के सीन आपको हिला देंगे। उन्होंने बहुत बेहरमी से दिखाया गया है। फिल्म की रफ्तार कहीं कम नहीं होती. आप कहीं बोर नहीं होते और यही इस फिल्म का खासियत है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular