Tuesday, March 19, 2024
HomeBollywoodरजनीकांत के लिए श्रीदेवी ने रखा था 7 दिनों का उपवास

रजनीकांत के लिए श्रीदेवी ने रखा था 7 दिनों का उपवास

Rajinikanth Birthday: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत आज अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रट  (Rajinikanth Birthday) कर रहे हैं। 72 साल की उम्र में भी रजनीकांत (Rajinikanth) लगातार फिल्मों सक्रिय हैं। वो अपनी दमदार अदाकारी से आज भी यंगस्टर्स को जोरदार टक्कर देते हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने दौर की तमाम मशहूर अभिनेत्रियों के साथ काम किया। यहां की तक वो ऐश्वर्या रॉय बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी लीड एक्टर के तौर पर नजर आ चुके हैैं। लेकिन दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ रजनीकांत जिस भी फिल्म में नजर आए वो फिल्म कभी बॉक्स ऑफिस पर मात नहीं खायी।

Rajinikanth Birthday: साउथ सिनेमा से लेकर हिंदी सिनेमा में अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले रजनीकांत आज अपना 72वां बर्थडे सेलिब्रट  (Rajinikanth Birthday) कर रहे हैं। 72 साल की उम्र में भी रजनीकांत (Rajinikanth) लगातार फिल्मों सक्रिय हैं। वो अपनी दमदार अदाकारी से आज भी यंगस्टर्स को जोरदार टक्कर देते हैं। रजनीकांत (Rajinikanth) ने अपने दौर की तमाम मशहूर अभिनेत्रियों के साथ काम किया। यहां की तक वो ऐश्वर्या रॉय बच्चन और सोनाक्षी सिन्हा के साथ भी लीड एक्टर के तौर पर नजर आ चुके हैैं। लेकिन दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ रजनीकांत जिस भी फिल्म में नजर आए वो फिल्म कभी बॉक्स ऑफिस पर मात नहीं खायी।

रजनीकांत और श्रीदेवी दोनों एक दूसरे के बहुत ही अच्छे दोस्त थे। एक बार श्रीदेवी ने रजनीकांत के लिए 7 दिनों का उपवास रखा था। रजनीकांत और श्रीदेवी दोनों ही अपने दौर के मशहूर सेलेब्स थे। साउथ फिल्मों से लेकर बॉलीवुड में दोनों का सिक्का चलाता था। रजनीकांत और श्रीदेवी की जोड़ी ने मिलकर करीब 25 फिल्मों में साथ में काम किया। दोनों की साथ में ज्यादातर फिल्में कन्नड़, मलयालम, तेलगु और तमिल भाषा में रही। वहीं हिंदी फिल्मों की बात करें तो रजनीकांत और श्रीदेवी साथ में चालबाज, फरिश्ते, भगवान दादा, जुल्म और गैर कानूनी नजर आए। ये सभी फिल्में सुपरहिट रहीं।

रजनीकांत ने एक इंटरव्यू में बताया था कि साल 2011 में  रजनीकांत फिल्म राणा की शूटिंग कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग के दौरान रजनीकांत की अचानक से तबीयत खराब हो गई थी। इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर ले जाना पड़ा था. इस बारे में जब श्रीदेवी को पता चला था तो वो काफी परेशान हो गई थीं। रजनीकांत की सेहत में सुधार के लिए उन्होंने शिरडी जाने का फैसला कर लिया । शिरडी में दर्शन करने के बाद उन्होंने रजनीकांत की सेहत के लिए 7 दिन तक का उपवास रखा था ताकि रजनीकांत जल्द से जल्द ठीक हो जायें। रजीनाकांत के स्वस्थ होने के बाद श्रीदेवी ने अपना व्रत तोड़ा था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular