Tuesday, March 21, 2023
HomeBollywoodAmitabh Bachchan: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh...

Amitabh Bachchan: राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन पर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने लिखा इमोशनल पोस्ट

Amitabh Bachchan: दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन से पूरा देश गमगीन है। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता और फैंस सभी राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन से काफी दुखी हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के अंतिम संस्कार के कुछ देर बाद महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉक पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा।

Amitabh Bachchan: दुनिया को हंसाने वाले मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन से पूरा देश गमगीन है। गुरुवार को उनका अंतिम संस्कार हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर राजनेता और फैंस सभी राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के निधन से काफी दुखी हैं। राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) के अंतिम संस्कार के कुछ देर बाद महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉक पर उनके लिए एक इमोशनल पोस्ट लिखा।

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने ब्लॉक में राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) को याद करते हुए लिखा, ‘एक और साथी, मित्र और एक रचनात्मक कलाकार हमें छोड़कर चला गया। अचानक बीमारी आई और फिर वो समय से पहले चले गए। अभी तो उनकी रचनात्मकता बाहर आनी थी। उनका हास्य बोध और जन्म के साथ मिली हास्य कला हमेशा हमारे साथ रहेगी। वो अब स्वर्ग से मुस्कुराते रहेंगे और भगवान को भी हंसाते रहेंगे।

बिग बी ने उस वॉयस रिकॉर्डिंग का भी जिक्र किया जो उन्होंने राजू के लिए रिकॉर्ड करके भेजा था, जब वो कोमा में थे। बिग बी ने बताया कि राजू के परिवार वालों ने उनकी तबीयत में सुधार का प्रयास करने के लिए एक मैसेज रिकॉर्ड करके भेजने का आग्रह किया था। मैंने ऐसा किया और राजू ने मेरी आवाज सुनने के बाद एक बार अपनी आंखें भी खोली थीं लेकिन फिर बंद कर ली।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular