Monday, November 4, 2024
HomeBollywoodधर्मेंद्र : लंबे वक्त के बाद अपने फार्म हाउस में पहुंचे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र : लंबे वक्त के बाद अपने फार्म हाउस में पहुंचे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र : बिजी शेड्यूल की वजह से एक लंबे वक्त के बाद धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पहुंचे। सर्दियों के मौसम में अब उनका फार्म हाउस खिल उठा है। धर्मेंद्र ने इस खूबसूरत नजारा वीडियो के जरिये अपने फैंस को भी दिखाया।

धर्मेंद्र : बिजी शेड्यूल की वजह से एक लंबे वक्त के बाद धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस पहुंचे। सर्दियों के मौसम में अब उनका फार्म हाउस खिल उठा है। धर्मेंद्र ने इस खूबसूरत नजारा वीडियो के जरिये अपने फैंस को भी दिखाया।

शेयर किया फॉर्म हाउस का वीडियो

धर्मेंद्र ने इस खूबसूरत वीडियो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। वीडियो की शुरुआत उस हिस्से से हो रही है, जहां रंग-बरंगे बोगनवेलिया फूलों का बगान दिख रहा है। इसके बाद इन झलकियों में फार्म हाउस के अंदर तक का खूबसूरत नजारा दिख रहा है, जो बहुत ही खूबसूरत और आलीशान है।

वीडियो में धर्मेंद्र बोल रहे हैं

वीडियो में धर्मेंद्र ब्लैक टी का कप हाथ में लिये हुए नजर आ रहे हैं। वो बोल रहे हैं कि एक लंबे वक्त के बाद यहां आया हूं। दिल्ली में फिल्म की शूटिंग कर रहा था, वहां भी सर्दी थी। सनी के साथ हिमाचल घूमने गया वहां भी सर्दी थी और अब यहां आया हूं तो यहां भी सर्दी है। कोरोना नाम बदल-बदल कर आ रहा है। आप मुझे जो भी समझते हो चाचा, नाना, दादा मेरी बात मनाइये कोरोना से बच कर रहिये। अपना ख्याल रखिये। लव यू फ्रैंड्स।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular