Tuesday, December 3, 2024
HomeBhojpuri Cinemaसपना चौधरी : घोड़े पर निकली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की सवारी

सपना चौधरी : घोड़े पर निकली सपना चौधरी (Sapna Choudhary) की सवारी

सपना चौधरी : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  के लटके-झटके के तो सब दीवाने हैं। उनके नये म्यूजिक वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। सपना चौधरी की फैन फ्लोइंग इस कदर है कि वो सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो या तस्वीर शेयर करती हैं, वो तुरंत ही वायरल हो जाती है। हाल ही में सपना ने एक वीडियो शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है। 

सपना चौधरी : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary)  के लटके-झटके के तो सब दीवाने हैं। उनके नये म्यूजिक वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। सपना चौधरी की फैन फ्लोइंग इस कदर है कि वो सोशल मीडिया पर कोई भी वीडियो या तस्वीर शेयर करती हैं, वो तुरंत ही वायरल हो जाती है। हाल ही में सपना ने एक वीडियो शेयर किया है जो खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

सपना चौधरी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर जो वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में सपना किसी गांव में घोड़े पर बैठकर घूमती हुईं नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने राजस्थान का गेटअप पहना हुआ है। राजस्थानी लहंगे में सपना बहुत खूबसूरत लग रही हैं।  उन्होंने मस्टर्ड येलो कलर की शर्ट, घुटने तक रेन्बो कलर का लहंगा और सिर पर नेट का मल्टीकलर डुपट्टा पहन रखा है।

वीडियो के बैकग्राउंड में बब्बु मान के पंजाबी गाने ‘पागल शायर’ (Pagal Shayar) की धुन सुनाई दे रही है। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस सपना के इस अंदाज को बहुत पसंद कर रहे हैं।

बीते दिनों ही सपना चौधरी ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि मैं छोटे कपड़े नहीं पहनती हूं इसलिये मुझे ना तो टीवी शोज में काम मिला और ना ही फिल्म इंडस्ट्री में। उन्होंने कहा कि मुझे इंडस्ट्री में 15 साल पूरे हो चुके हैं लेकिन आज भी मेरे सपने पूरे नहीं हुए हैं।

सपना चौधरी ने कहा था,  मेरा भी मन करता है एक्टिंग करना चाहे वो टीवी शोज में हो या फिल्मों में हो। मुझे ऐसा महसूस होता है, मैं रीजनल इंडस्ट्री से हूं। छोटे कपड़े नहीं पहनती हूं और ना ही फर्राटेदार इंग्लिश बोल पाती हूं। इसलिये मुझे काम नहीं मिलता है। मेरा इंडस्ट्री में कोई भी गॉडफादर नहीं है। मुझे इसलिये इतना संघर्ष करना पड़ रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular