Tuesday, April 8, 2025
HomeBollywood आदित्य नारायण : आदित्य नारायण ने दी गुड न्यूज (Good News) घर...

 आदित्य नारायण : आदित्य नारायण ने दी गुड न्यूज (Good News) घर में आने वाला है नन्हा मेहमान

 आदित्य नारायण : सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नाराण के घर खुशियां दस्तक देने वाली हैं। आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल जल्द ही मम्मी-पापा बनने वाले हैं। आदित्य ने खुद सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ ये खुशी साझा की है। आदित्य नारायण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी पत्नी श्वेता अग्रवाल अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती हुईं नजर आ रही हैं। श्वेता जमीन पर बैठी हुईं हैं और आदित्य काउच पर बैठे हुए हैं।

 आदित्य नारायण : सोशल मीडिया पर की अनाउंसमेंट (Announcement)

श्वेता और आदित्य दोनों ही आने वाले बच्चे के इंतजार में बहुत ही खुश नजर आ रहे हैं। आदित्य नारायण ने तस्वीर को शेयर करते हुए साथ ही कैप्शन में लिखा, ”श्वेता और मैं आप सभी के आशीर्वाद से बहुत जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। बेबी ऑन द वे।

 

इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर आदित्य औऱ श्वेता को चारों ओर बधाई संदेश मिल रहे हैं।

बच्चों से बहुत प्यार करते हैं आदित्य

हाल ही में दिये गये एक इंटरव्यू में आदित्य ने कहा श्वेता और मैं अपने इस नए चरण का इंतजार बहुत बेसब्री से कर रहे हैं।  मुझे पहले से ही बच्चों को बहुत शौक रहा है और मैं किसी दिन पिता बनना चाहता था। लेकिन अब तो श्वेता को और भी काम करने पड़ेगा क्योंकि मैं किसी बच्चे से कम नहीं हूं और हमने हाल ही में एक गोल्डन रिट्रीवर को भी अपनाया है। हमारा घर जल्द ही हाई ओक्टेन एनर्जी के साथ भरा पूरा होगा।

साल 2017 में ही पिता बनने की चाहते रखते थे आदित्य

आदित्य ने कहा कि साल 2017 में 6 अगस्त को मेरे 30वें जन्मदिन पर मेरा सपना था कि श्वेता एक नर्सिंग होम में मेरे बच्चे को लेकर खड़ी हो।  लेकिन उस वक्त  तक तो मेरी श्वेता  के साथ  सगाई भी नहीं हुई थी।  ये किसी फिल्मी कहानी जैसा लगता है। मुझे खुशी है कि मेरे सपना जल्द सच होने वाला है।  हम बहुत जल्द ही पूरे परिवार के साथ गोदभराई करने जा रहे हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular