Akshay kumar:बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म रक्षाबंधन को लेकर सुर्खियों में हैं। बीते दिनों ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था जिसे काफी पसंद किया गया। ये फिल्म भाई-बहन के प्यार पर बेस्ड है। अक्षय कुमार (Akshay kumar) की इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। अब साउथ के सुपरस्टार राम चरण (Ram Charan) ने भी अक्षय कुमार (Akshay kumar) की फिल्म रक्षाबंधन की जमकर तारीफ की है।
राम चरण ने ‘रक्षा बंधन’ का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, “क्या ट्रेलर है अक्षय कुमार सर। भाई-बहन का पवित्र और खूबसूरत बंधन ट्रेलर में बखूबी दिखाया गया है।” राम चरण ने फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय को जन्मदिन की बधाई भी दी। उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे आनंद एल राय सर।”
Thank you so much @AlwaysRamCharan Anna ❤️
And just like our birthday boy @aanandlrai the story of #RakshaBandhan is all heart! https://t.co/VcHDiGJib5— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 28, 2022
राम चरण के ट्वीट के कुछ देर बाद अक्षय ने रिएक्ट करते हुए रिप्लाई किया, “थैंक्यू सो मच अन्ना। हमारे बर्थडे बॉय आनंद एल राय की तरह रक्षा बंधन की कहानी भी उतनी ही अच्छी है।”
इस ट्वीट पर दोनों एक्टरों के फैंस ने जमकर रिएक्ट किया है। एक ने लिखा, “जैसे ये दोनों एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं, इसे क्लास कहते हैं।” दूसरे फैन ने लिखा, “फैन्डम पूरे दिन नॉर्थ-साउथ करते रहते हैं, जबकि एक्टर्स एक-दूसरे की तारीफ कर रहे हैं। कुछ इनसे सीखो।”
बता दें कि रक्षाबंधन 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म में भूमि पेडनेकर, सहजमीन कौर, दीपिका खन्ना, सादी खतीब और श्रीकांत का सारांश भी हैं। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।