Goodbye:बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को आज भी सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। हाल ही में बिग बी कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। अब बिग बी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है और वो अपने काम पर वापस लौट आए हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म गुडबॉय (Goodbye) का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है।
View this post on Instagram
अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने खुद अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में बिग बी एक कुर्ता पहने दिख रहे है और उन्होंने ब्लू कलर की स्लीवलेस जैकेट पहना है। उनके बगल में रश्मिका मंदाना है, जो ग्रीन कलर के कुर्ता में दिख रही है। इस पोस्टर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, परिवार का साथ है सबसे ख़ास जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास।
पोस्टर में बिग बिग पतंग उड़ाते दिख रहे हैं और रश्मिका ने पंतग स्पूल पकड़ा हुआ है। दोनों के चेहरे पर बहुत ही बढ़िया सी मुस्कान है। फैंस इस पोस्ट को बहुत पसंद कर रहे हैं। बिग बी और साउथ की सुपरस्टार्स रश्मिका को एक साथ में देखने के लिए बेसब्र हैं।