Alia Bhatt: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एंज्वॉय कर रही हैं। वो जल्द ही एक प्यारे से बच्चे की मां बनने वाली हैं। हाल ही में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर के घर गोदभराई की रस्म का आयोजन किया गया।
View this post on Instagram
आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर इस खास पल की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें आलिया और रणबीर कपूर गोदभराई की पूजा करते हुए नजर आ रहे हैं। सामने आयी तस्वीरों में आलिया भट्ट येलो कलर के सूट में नजर आ रही हैं, जिसके साथ उन्होंने मांग टीका और गले में हार पहना हुआ है। आलिया के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है, वहीं रणबीर कपूर लाइट आरेंज कलर के कुर्ते पजामे में बहुत स्मार्ट लग रहे हैं।
आलिया भट्ट की गोदभराई रस्म में करण जौहर भी शामिल हुए थे। एक तस्वीर में आलिया भट्ट अपने ससुराल वालों के साथ नजर आ रही हैं जिनमें नीतू कपूर (Neetu Kapoor), करिश्मा कपूर (karishma kapoor) और रिद्दिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahani) नजर आ रही हैं।
वहीं एक तस्वीर में आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान और पापा महेश भट्ट समेत पूरा परिवार खुशी के माहौल का आनंद लेते हुए पोज देते दिखाई दे रहे हैं।