कंगना रनौत : बीते बुधवार को पीएम नरेन्द्र मोदी पंजाब दौरे पर थे। इस दौरान उनकी सिक्योरिटी में गंभीर चूक हुई, जिसे पीएम ने अपनी जान पर बड़ा खतरा बताया। इस विषय पर पूरे देश में राजनीतिक गरमाई हुई है। वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी पीएम मोदी की सिक्योरिटी में चूक पर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
कंगना रनौत : पंजाब सरकार और कांग्रेस पर साधा निशाना
View this post on Instagram
कंगना रनौत ने इस मामले को लेकर पंजाब की सरकार और कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल के स्टोरी सेक्सशन में पोस्ट करके अपनी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने लिखा, पंजाब में जो हुआ, वो शर्मनाक है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की जनता ने चुना है और वह सबसे ताकतवर नेता हैं। वह 140 करोड़ लोगों की आवाज हैं। पीएम मोदी पर हमला मतलब हरेक देशवासी पर अटैक है। ये पीएम पर ही नहीं बल्कि देश के लोकतंत्र पर हमला है। पंजाब लगातार आतंकवादी गतिविधियों का हब बनता जा रहा है। हमनें इसे यहीं नहीं रोका तो इसके बदले देश को बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। भारत पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।’
आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला
बीते कल पंजाब के फिरोजपुर में पीएम नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई। फिरोजपुर में एक फ्लाईओवर पर पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला लगभग बीस मिनट रुका रहा। किसान प्रदर्शनकारियों के कारण रास्ता बाधित था। जैसे ही पीएम मोदी बठिंडा एयरपोर्ट पहुंचे तो उन्होंने कहा कि ‘मैं एयरपोर्ट जिंदा पहुंच पाया, सीएम को शुक्रिया’। ये मामला पूरे देश में सुर्खियों में बना हुआ है। इसको लेकर बीजेपी लगातार पंजाब सरकार पर निशाना साध रही है। केंद्र का कहना है कि जब कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब सीएम की कुर्सी से इस्तीफा दिया है, तब से पंजाब में कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो गई है।