मनोज तिवारी : भोजपुरी गायक, अभिनेता और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं। मनोज तिवारी ने खुद ट्वीट करके ये जानकारी सबके साथ साझा की है। उन्होंने बताया कि कोरोना के लक्षण दिखने पर उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया है।
View this post on Instagram
मनोज तिवारी ने पोस्ट में लिखा
मनोज तिवारी ने पोस्ट में लिखा, दो जनवरी की रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था। हल्का बुखार और जुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था। टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ.. सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था। कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।
परसों (2 Jan) रात से ही अस्वस्थ महसूस कर रहा था।हल्का बुखार और ज़ुकाम होने के कारण कल उत्तराखंड – रूद्रपुर प्रचार में भी नहीं जा पाया था..टेस्ट में आज पॉज़िटिव आया हूँ..
सतर्कता बरतते हुए अपने आप को कल ही isolate कर लिया था.
कृपया अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें 🙏— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) January 4, 2022
दिल्ली के मुख्यमंत्री भी कोरोना संक्रमित
बता दें कि मनोज तिवारी से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी कोरोना से संक्रमित हो गये हैं। उन्होंने भी अपने ट्वीट के जरिये ये जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मुझे कोरोना संक्रमण हुआ है, लक्षण हल्के हैं। मैंने फिलहाल खुद को घर में आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए हैं वे खुद को होम आइसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट करवायें।
गौरतलब है कि एक बार फिर से देश में कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सबसे ज्यादा मुंबई और दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं।