Ranbir Alia Wedding : 14 अप्रैल यानि की कल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर शादी के बंधन में बंध गए। पूरे रीति-रिवाज के साथ दोनों की शादी संपन्न हुई। अब आलिया मिसेज कपूर बन चुकी हैं। फैंस एक लंबे वक्त से रणबीर और आलिया की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। इसलिए आलिया और रणबीर की शादी का जश्न केवल मुंबई में स्थित वास्तु में ही नहीं बल्कि पूरे देश में मनाया गया। यही वजह है कि बंगाली रीति-रिवाज से भी आलिया-रणबीर की शादी हुई।
View this post on Instagram
जहां एक ओर मुंबई में कपल ने फेरे लिए वहीं दूसरी ओर कोलकाता में कुछ फैंस ने आलिया-रणबीर की शादी बंगाली रीति-रिवाज से भी करवा दी। कोलकाता में कपल के फैंस ने दो डमियों को ट्रेडिशनल बंगाली वेडिंग आउटफिट्स पहनाकर उनके चेहरों पर रणबीर और आलिया के फेस मास्क लगाकर शादी कराई। कपल की इस नकली शादी को पूरे बंगाली रीति-रिवाजों के साथ कराई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खूब वायरल हो रही हैं।
View this post on Instagram
बड़ी धूमधाम के साथ बंगाली रीति-रिवाज से रणबीर की बारात निकाली गई। वहीं आलिया भी बिल्कुल ट्रेडिशनल बंगाली दुल्हन के लुक में नजर आयीं।