Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : sub चैनल पर प्रसारित होने वाला टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा एक लंबे वक्त से दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। शो के सबसे ज्यादा पसंद किये जाने वाले किरदारों में जेठालाल, तारक मेहता, दया बेन या फिर बापूजी हैं। इन सबके अलावा टप्पू को भी बहुत पसंद किया जाता है। टप्पू एक ऐसा किरदार है जिसने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कोई कमी नहीं छोड़ी। बचपन से लेकर जवानी तक के टप्पू के किरदार को दर्शकों ने खूब प्यार दिया। लेकिन बीते दिनों से ऐसी खबरें आ रही थीं कि टप्पू का किरदार निभाने वाले राज अनादकत (Raj Anadkat) शो को अलविदा कहने वाले हैं। इस खबर ने तो दर्शकों का दिल तोड़ दिया था। लेकिन अब शो मेकर्स ने इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah शो को नहीं छोड़ रहे हैं टप्पू
View this post on Instagram
राज अनादकत को टप्पू के रोल में दर्शक खूब पसंद करते हैं। भव्य गांधी के जाने के बाद से ही राज अनादकत इस रोल को निभा रहे हैं। लेकिन बीते दिनों से राज अनादकत के शो छोड़ने की खबर ने दर्शकों का दिल तोड़ दिया। दर्शक इस बात से काफी दुखी हो गये थे कि उनका फेवरेट टप्पू अब शो से चला जायेगा। लेकिन अब शो मेकर्स ने जानकारी दी है कि राज अनादकत शो से कहीं नहीं जा रहे हैं।
मेकर्स ने इस खबर को बताया अफवाह
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में फैली अफवाह से शो मेकर्स काफी नाराज हैं। उन्हें काफी गुस्सा आ रहा है। लेकिन मेकर्स इस अफवाह पर कुछ भी ऑफिशियल स्टेटमेंट देने को तैयार नहीं हैं। उन्हें लगता है कि फालतू की अफवाहों पर जवाब देना कोई जरुरी नहीं है। हां राज अनादकत शो से जुड़े रहेंगे इतना तय है।
बबीता जी भी हैं खफा
शो में बबीता का किरदार निभाने वाली मुनमुन दत्ता को लेकर भी खबरें आईं थीं कि वो भी शो को अलविदा कहने वाली हैं। लेकिन ये सारी झूठी अफवाहें निकली क्योंकि मुनमुन दत्ता लगातार शो में नजर आ रही हैं। बीते दिनों ये भी खबर आई थीं कि टप्पू यानि की राज अनादकत और बबीबा यानि की मुनमुन दत्ता के बीच अफेयर चल रहा है। इस खबर से राज और मुनमुन दोनों ही काफी नाराज हो गये थे क्योंकि वो नहीं चाहते हैं कि उनके रिश्ते को पब्लिकली ऐसी खबरें आयें।