Rekha:हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज और खूबसूरत अदाकारा रेखा (Rekha) के तो चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं। उन्होंने अपनी दमदार अदाकारी और खूबसूरती से हिंदी सिनेमा में वो मुकाम हासिल किया है जिसका सपना हर किसी एक्ट्रेस का होता है। फैंस आज भी रेखा (Rekha) की एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं। उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दीं। रेखा (Rekha) ने मात्र 12 साल की छोटी उम्र में ही फिल्मों में काम करना शुरु कर दिया था।
घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं होने के कारण रेखा (Rekha) की पढ़ाई लिखाई भी बेहतर तरीके से नहीं हो पायी। उनका एडमिशन चेन्नई के चर्च पार्क कॉन्वेंट स्कूल (Church Park Convent School) में करवाया था। लेकिन रेखा (Rekha) वहां पढ़ाई नहीं कर सकीं। जब उनका एडमिशन हुआ तो घर में उनके काफी उथल पुथल चल रही थी इसलिए वो इस स्कूल में पढ़ाई नहीं कर पायीं। रेखा (Rekha) का बचपन से ही सपना था कि वो एयरहोस्टेस बने लेकिन घर की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। इसलिए उनका ये सपना कभी पूरा नहीं हो पाया या यूं कहे किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।
रेखा (Rekha) को बाल कलाकार के रूप में तेलुगू फिल्म रंगुला रतनाम में काम करने का मौका मिला। इसके बाद परिवार की स्थिति को देखते हुए उन्होंने फिल्मों में ही काम करना शुरु कर दिया। 1969 में कन्नड़ फिल्म ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी-999 में रेखा (Rekha) को लीड एक्ट्रेस के तौर पर मौका मिला। रेखा (Rekha) ने फिल्म सावन भादो से हिंदी सिनेमा जगत में अपने कदम रखे थे। इस फिल्म के बाद उन्हें लगातार सफलता हासिल होती गई उन्होंने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।