Kangana Ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। आए दिन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का किसी ना किसी से पंगा तो जरुर होता ही है। अब एक बार फिर से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पैपराजी पर बुरी तरह से भड़क रही हैं।
View this post on Instagram
ये वीडियो कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के घर के बाहर का है। पैपराजी की एक झलक पाने के लिए और उन्हें स्पॉट करने के लिए कंगना के घर के बाहर आ जाते हैं। ऐसे में कंगना को गुस्सा आ जाता है। वो पैपराजी को इशारे से बाहर जाने के लिए कहती हैं। वीडियो में कंगना बोल रही हैं कि क्या आप रोज आओगे।
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ये वीडियो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है। फैंस का कहना है कि कंगना को बाकी एक्ट्रेसस की तरह पब्लिसिटी स्टंट नहीं पसंद हैं। वो अपने काम के जरिए ही हर किसी को इंप्रेस करना चाहती हैं। वहीं कुछ लोगों को कंगना का ये व्यवहार पसंद नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि कंगना को पैपराजी के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो इन दिनों कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रिएलिटी शो लॉक अप को जज कर रही हैं। ये शो एमएक्स प्लेयर पर ऑनलाइन स्ट्रीम और ऑल्ट बालाजी पर आता है। कंगना के इस शो का काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ दिनों में शो को 200 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ‘तेजस’, ‘टीकू वेड्स शेरू’ और ‘सीता: द इंकार्नेशन’ जैसी फिल्मों में कंगना रनौत (Kangana Ranaut) नजर आने वाली हैं।