Freddy Teaser : कार्तिक आर्यन की अपकमिंग रोमांटिक थ्रिलर ‘फ्रेडी’ (Freddy) का धमाकेदार टीजर आज रिलीज हो गया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन बहुत अलग और दमदार किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में कार्तिक ऐसे शख्स का किरदार निभा रहे हैं जो प्यार, शादी, विश्वासघात और प्यार के प्रतिशोध के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
View this post on Instagram
फिल्म में कार्तिक आर्यन की एक्टिंग स्किल काबिलेतारीफ है। कार्तिक के अलग-अलग रुप देखने को मिलेंगे जो कभी शांत है तो कभी सनकी। कार्तिक के अलग-अलग रूप देखने को मिलेंगे जिससे दर्शकों के रोंगटे खड़े हो जायेंगे। फिल्म के पोस्टर ने तो दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी थी। वहीं फिल्म के टीजर सामने आने के बाद तो दर्शक फिल्म देखने के लिए इंतजार ही नहीं कर पा रहे हैं।
‘फ्रेडी’ (Freddy) में डॉ. फ्रेडी जिनवाला यानी कार्तिक आर्यन और कैनाज यानी एक्ट्रेस अलाया एफ की स्टोरी देखने को मिलेगी। डॉ. फ्रेडी पेशे से एक डेनटिस्ट हैं, जिनका एक दर्दनाक बीता हुआ जीवन है। फ्रेडी समाज से दूर रहकर अपनी ही दुनिया जीता है और उसका एक ही दोस्त है, उसका पालतू कछुआ ‘हार्डी’। वहीं कैनाज शादीशुदा है जिसका पति एब्यूसिव है। कैनाज को फ़्रेडी से प्यार हो जाता है लेकिन फ्रेडी और कैनाज की जिंदगी में कुछ तो ऐसा होता है कि सब उथल-पुथल हो जाता है। ट्विस्ट और टर्न से भरी यही है कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म।
टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट की भी अनाउसमेंट कर दी गई है। फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 2 दिसंबर को प्रीमियर होगी। फिल्म को लेकर कार्तिक आर्यन ने कहा, इस कैरेक्टर ने मेरे क्राफ्ट के एक अलग साइड का पता लगाने में मदद की और मुझे एक एक्टर के रूप में हर कदम पर अपनी क्षमताओं को चुनौती देने के लिए प्रोत्साहित किया। पहली बार मुझे अपने डार्क साइड को एक्सप्लोर करने का मौका मिला।