Priyanka Chopra: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तीन सालों के बाद हाल ही में भारत लौटी हैं। मुंबई में कुछ वक्त बिताने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) लखनऊ पहुंची। उन्होंने लखनऊ से एक वीडियो भी शेयर किया है।
याद हो कि प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) एक एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ यूनिसेफ (UNICEF) की ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जिसके अंतर्गत प्रियंका लखनऊ पहुंची हैं और इसको लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने पुराने दिनों को याद करती हुए नजर आ रही हैं। इसके साथ ही प्रियंका ने लैंगिक असमानता (Gender Inequality) पर भी बातें की।
View this post on Instagram
वीडियो में प्रियंका कह रही हैं कि फिलाहल में यूनिसेफ के साथ लखनऊ में हूं, मैं सच में अपने इस दौरे को लेकर बेहद ही उत्सुक हूं। मैं अपने बचपन के कुछ साल लखनऊ के स्कूल बिताए हैं, यहां मेरा परिवार है…दोस्त हैं और मैं ये समझने के लिए बेहद ही एक्साइटेड हूं कि राज्य में बच्चों और महिलाओं के लिए चीजें कैसे बदली हैं। मैं सबसे पहले देखना चाहती हूं कि टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से चीजें कैसे बदली हैं। पूरे भारत में लैंगिक असमानता (Gender Inequality) परिणामस्वरूप असमान अवसर होते हैं, जिससे लड़कियां ज्यादा प्रभावित होती हैं।
लड़कियों के खिलाफ हो रहे हिंसा और भेदभाव को खत्म करने के लिए बड़े पैमाने पर समाधान की जरूरत है और इसके लिए हम यूनिसेफ के अलग-अलग पार्टनर्स के पास जा रहे हैं। मैं उनके रोजमर्रा में आने वाले चुनौतियों के बारे में सुनूंगी और उसका समाधान देखूंगी।