रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म रॉकी रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग दिल्ली में चल रही है। इस फिल्म में धर्मेंद्र और शबाना आजमी, जया बच्चन भी खास भूमिका निभाते नजर आयेंगी। जया बच्चन को छोड़कर फिल्म के सभी कलाकार शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं।
Team #RockyAurRaniKiPremKahani shoots in Delhi. #RARKPK
"This is the second phase of Delhi schedule. Before this, we had a schedule in Oct. As of now, the schedule is till Dec 12, and we are planning to cover multiple locations across NCR."- Source.#RanveerSingh #AliaBhatt pic.twitter.com/m3PaYVxvC3
— $@M (@SAMTHEBESTEST_) November 28, 2021
हाल ही में फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं। तस्वीरों में कोई कलाकार अपने सीन का इंतज़ार कर रहा है तो कोई अपने शॉट की तैयारी करता दिखाई दे रहा है। वहीं रणवीर और आलिया के कुछ सीन की तस्वीरें सामने आयी हैं।
रणवीर और आलिया कुतुबमीनार के सामने कोई गाने की शूटिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। आलिया भट्ट व्हाइट और पिंक बॉर्डर वाली साड़ी, व्हाइट स्लीवलेस ब्लाउज, झुमके, चूड़ियां और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं। इस लुक में आलिया बहुत सुंदर लग रही हैं। वहीं रणवीर सिंह रिप्ड व्हाइट डेनिम, व्हाइट डेनिम जैकेट, गले में चेन पहने हैंडसम दिखाई दे रहे हैं।
धर्मेंद्र भी व्हाइट स्वेटर, ब्लैक पैंट, मफलर और हैट पहनकर डैशिंग अंदाज में रिक्शे में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। वहीं शबाना आजमी व्हाइट साड़ी में क्लासिक अंदाज में दिखाई दे रही हैं।