साउथ फिल्मों की क्या बात की जायें उनका एक्शन, एक्टिंग और म्यूजिक सब कुछ दमदार रहते हैं। यही वजह है कि पुराने जमाने से लेकर आज तक साउथ फिल्मों का रिमेक हिंदी में बनाया जाता है। हाल ही में साउथ फिल्मों के सुपरस्टार राम चरण की अपकमिंग फिल्म आर्चाय का टीजर यूट्यूब पर रिलीज किया गया।
टीजर ने तो रिलीज होते ही धूम मचा दी है। अब इस फिल्म के टीजर को 13,145,005 व्यूज मिल चुके हैं। दर्शकों का आचार्य का टीजर काफी पसंद आया है। टीजर में राम चरण की झलक देखने को मिल रही है। बता दें कि आचार्य ऐसी पहली फिल्म है जिसमें राम चरण और चिरंजीवी एक साथ नजर आ रहे हैं।
राम चरण, चिरंजीवी के अलावा फिल्म में काजल अग्रवाल और पूजा हेगड़े नजर आने वाली हैं। फिल्म अगले साल 4 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।