Friday, September 20, 2024
HomeBollywoodअतरंगी रे का नया गाना चका चक में सारा अली खान का...

अतरंगी रे का नया गाना चका चक में सारा अली खान का देसी अंदाज देखने को मिला

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉस मिला। अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। सोमवार की सुबह टी सीरिज के यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज कर दिया गया है। गाने में सारा अली खान का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। सारा बेपहरवाह होकर डांस कर रही हैं। वहीं धनुष भी गाने में नजर आ रहे हैं।

अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म अतरंगी रे का बीते दिनों ट्रेलर रिलीज हुआ था। ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉस मिला। अब फिल्म का पहला गाना रिलीज हो गया है। सोमवार की सुबह टी सीरिज के यूट्यूब चैनल पर गाने को रिलीज कर दिया गया है। गाने में सारा अली खान का देसी अंदाज देखने को मिल रहा है। सारा बेपहरवाह होकर डांस कर रही हैं। वहीं धनुष भी गाने में नजर आ रहे हैं।

गाने में दिखाया जा रहा है कि किसी लड़की की शादी हो रही है, जिसमें धनुष रस्में निभाते नजर आ रहे हैं। आपको जहां सारा बहुत ही नटखट अंदाज में दिखाई दे रही हैं। वहीं धनुष बहुत मासूम से नजर आ रहे हैं। गाने में श्रेया घोषास ने अपनी आवाज दी है और उस इरशाद कामिल ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं। इस गाने के म्यूजिक सुपरवाइजर हीरल विरादिया है। गाने के बैकग्राउंड को देख कर लग रहा है इसे साउथ इंडियन लोगों के बीच फिल्माया गया है।

गाने ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है, इसे यूट्यूब पर खूब पसंद किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने एक पोस्ट किया है जिसमें इस गाने का लिंक है और सारा अली खान की तारीफ कर रहे हैं। अक्षय कुमार ने लिखा है.. ”इनके दमदार मूव्स देखकर आपका भी डांस करने का मन करने लगेगा।

बता दें कि अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष की ये फिल्म ओटीटो प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज की जायेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular