बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बेहतरीन अदाकारा तो हैं ही लेकिन अक्सर वो अपनी बयानबाजी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन इन दिनों कंगना पर प्यार का रंग चढ़ गया है। लग रहा है किसी खास शख्स की उनकी जिदंगी में एंट्री हो चुकी है। इसलिये तो कंगना इतनी रोमांटिक हो रही हैं।
हाल ही में कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बॉयफ्रेंड की बाहों में सिमटी एक महिला की इमो तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कंगना ने कैप्शन में लिखा, तेरे लिए हम है जिए…. कितने सितम हमपे सनम…’
कंगना की तस्वीर शेयर करते ही तेजी से वायरल हो रही है। हर कोई कंगना के दिल का हाल जानने के लिये बेसब्र है कि आखिर किस के प्यार में कंगना गिरफ्त हो गई हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कंगना का नाम आदित्य पंचोली, ऋतिक रोशन और अध्ययन सुमन के साथ जुड़ चुका है। आज भी कंगना ऋतिक को अपने बयानों के जरिये निशानेबाजी करती नजर आती हैं।