Dharmendra: हिंदी सिनेमा जगत के हीमैन धर्मेंद्र (Dharmendra) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। आज हम आपको उनकी फिल्म से जुड़े उस किस्से के बारें में बताने जा रहे हैं जिसका बहुत जिक्र हुआ था। एक बार धर्मेंद्र (Dharmendra) फिल्म निर्देशक कांति लाल शाह (Kanti Lal Shah) की फिल्म ‘आज का गुंडा’ में काम कर रहे थे।
कांति लाल शाह (Kanti Lal Shah) अपनी बी ग्रेड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। फिल्म आज का गुंडा एक मसाला फिल्म थी। इस फिल्म के लिए कांति लाल ने धर्मेंद्र (Dharmendra) पर एक सीन फिल्माया था। इस सीन में धर्मेंद्र (Dharmendra) को सीने के ऊपर तेल लगवाकर घुड़सवारी करनी थी।
धर्मेंद्र पॉजी (Dharmendra) को ये बिल्कुल भी खबर नहीं थी कि कांति लाल उनके बॉडी डबल के ऊपर एक रेप सीन फिल्माया है और इस सीन के साथ धरम पाजी का घुड़सवारी वाला सीन मिक्स करके दिखाया जाना था। इस फिल्म की यूनिट के किसी शख्स ने सनी देओल (Sunny Deol) को बता दिया कि उनके पापा एडल्ट फिल्म में काम कर रहे हैं।
ये खबर सुनते ही सनी देओल (Sunny Deol) गुस्से से आग बबूला हो गए। उन्होंने कांति लाल शाह को अपने घर पर बुलवाया। सनी ने कांति लाल को जमकर सुनाया और लीगल एक्शन की धमकी देकर फिल्म को रिलीज होने से भी रुकवाया। इसके साथ ही सनी देओल ने गुस्से में आकर कांति लाल शाह को थप्पड़ भी मार दिया था।