Thursday, November 21, 2024
HomeBollywoodAjay Devgn: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अहदाबाद में खोला अपना नया...

Ajay Devgn: अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अहदाबाद में खोला अपना नया मल्टीप्लेक्स

Ajay Devgn:बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अहमदाबाद में अपना नया मल्टीप्लेक्स खोला है। इस मल्टीप्लेक्स में सबसे प्रीमियम और क्लासिकल मूवी देखने का अलग ही अनुभव होगा। ये मल्टीप्लेक्स अहमदाबाद के मोटेरा रोड पर आम्रकुंज में स्थित है। सिनेमाज 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें चार ऑडिटोरियम, एक एक्शन से भरपूर फिल्मी लाउंज, एक लाइव किचन और एक मॉकटेल बार है जो विशेष रूप से अहमदाबाद के लोगों के स्वाद और ताल के अनुरूप है।

Ajay Devgn:बॉलीवुड के सिंघम अजय देवगन (Ajay Devgn) ने अहमदाबाद में अपना नया मल्टीप्लेक्स खोला है। इस मल्टीप्लेक्स में सबसे प्रीमियम और क्लासिकल मूवी देखने का अलग ही अनुभव होगा। ये मल्टीप्लेक्स अहमदाबाद के मोटेरा रोड पर आम्रकुंज में स्थित है। सिनेमाज 25,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है और इसमें चार ऑडिटोरियम, एक एक्शन से भरपूर फिल्मी लाउंज, एक लाइव किचन और एक मॉकटेल बार है जो विशेष रूप से अहमदाबाद के लोगों के स्वाद और ताल के अनुरूप है।

ये मल्टीप्लेक्स एक 320-सीटर डॉल्बी एटीएमओएस स्क्रीन प्रदान करता है, एक क्लासिकल आलीशान सभागार जिसमें सभी झुकी हुई सीटों में से 75 आवास हैं और सभी चार स्क्रीन 3 डी फिल्में चला सकते हैं। इस मल्टीप्लेक्स का नाम एनवाई सिनेमा है। बता दें कि एनवाई सिनेमाज गुजरात में भुज, सुरेंद्रनगर में पहले ही अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुका है और अब जल्द ही न केवल अहमदाबाद में बल्कि आणंद, सूरत और राजकोट में भी खुलने वाला है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अजय देवगन (Ajay Devgn) को नया मल्टीप्लेक्स खोलने की बधाई है। कंगना ने अपने इंस्टा हैंडल पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ये एक बेस्ट तरीका है एक सुपरस्टार अपने रिसोर्स को इस्तेमाल करे। इसके जरिए ना सिर्फ रोजगार मिलेगा बल्कि स्क्रीन काउंट भी बढ़ेगा। भारत में स्क्रीन्स 7 हजार से कम हैं। वहीं चाइना में नंबर ऑफ स्क्रीन्स 70 हजार हैं। बधाई हो अजय देवगन सर।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular