सत्यमेव ज्यते की आपार सफलता को देखते हुए फिल्म मेकर्स अब डबल मनोरंजन, एक्शन और डायलॉग्स के साथ सत्यमेव ज्यते का पार्ट 2 लेकर आ रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाला है।
जान अब्राहम ने आज इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर रिलीज किया है। टीजर को देखकर ही लग रहा है कि फिल्म जबरदस्त होने वाली है। जान अब्राहम की परफेक्ट बॉडी और मसल तो देखने लायक हैं। टीजर में जान अब्राहम दो लोगों को हाथ में उठाये हुए हैं और उनके पीछे अशोक चक्र दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
फिल्म 25 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने को तैयार है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार के टी-सीरीज, मोनिशा आडवाणी, मधु भोजवानी और निखिल आडवाणी के एम्मे एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म का निर्माण किया गया है।
पिछली बार की तरह ही इस बार जान अब्राहम फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। इस बार नेहा शर्मा की जगह उनकी लीड एक्ट्रेस दिख्या खोसला होगीं। टीजर सामने आने के बाद से ही दर्शक फिल्म को देखने के लिये काफी एक्साइटेड हो रहे हैं।