साल 2005 में रिलीज हुई अभिषेक बच्चन और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म ने धूम मचा दी थी। दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। वहीं फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी। अब 16 साल के लंबे इंतजार के बाद बंटी और बबली का पार्ट 2 आ रहा है। आज फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था।
फिल्म में पहले पार्ट की तरह इस बार भी रानी मुखर्जी नजर आयेंगी लेकिन अभिषेक बच्चन को रिप्लेस करके इस बार फिल्म में सैफ अली खान को लिया गयै है। 12 सालों के बाद सैफ और रानी की जोड़ी दर्शकों को साथ में देखने को मिलेगी। इससे पहले दोनों हम तुम, तारा रम पम, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इन फिल्मों सैफ और रानी की जोड़ी को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला।
टीजर में देखा जा सकता है कि रानी मुखर्जी और सैफ अली खान किस तरह अपने लुक को टचअप दे रहे हैं। फिर इतने में रानी कहती हैं कि सैफू हम कितने सालों बाद साथ में काम कर रहे हैं। सैफ बताते हैं कि 12 साल बाद वह एक साथ आए हैं। इसी के साथ रानी बताती हैं कि उन्होंने सैफ के साथ काम करना बेहद मिस किया।
टीजर को जबरदस्त व्यूज मिल रहे हैं। आपको बता दें कि फिल्म 19 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।