Danny Denzongpa: परवीन बॉबी अपने दौर की मशहूर अभिनेत्री रहीं। फिल्मों से ज्यादा परवीन बॉबी की पर्सनल लाइफ ने काफी सुर्खियां बटोरी। परवीन बॉबी का यूं तो कई अभिनेताओं के साथ लव अफेयर रहा। लेकिन वो डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थीं। लेकिन कुछ वक्त के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। आज जो हम आपको किस्सा बताने जा रहे हैं वो डैनी डेन्जोंगपा और परवीन बॉबी के ब्रेकअप के बाद का है। हालांकि ब्रेकअप के बाद भी दोनों एक दूसरे के अच्छे दोस्त थे।
परवीन बॉबी से ब्रेकअप होने के बाद डैनी की नई गर्लफ्रेंड बन गई थी। एक दिन जब डैनी अपनी गर्लफ्रेड को लेकर घर आए तो देखते हैं कि उनके बेडरूम में पहले से ही परवीन बॉबी बैठकर वीसीआर में कैसेट लगाकर मजे से फिल्म देख रही हैं। यह सबकुछ डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) के लिए बहुत एम्बैरिसंग था। डैनी इस बात की शिकायत महेश भट्ट से भी की थी।
दरअसल, परवीन बॉबी ‘सिजोफ्रेनिया’ नाम की मानसिक बीमारी हो गई थी। इस बीमारी से पीड़ित परवीन अक्सर लोगों को बेवजह अपना दुश्मन मान लेती थीं। अमिताभ बच्चन को भी परवीन बॉबी अपना दुश्मन समझ बैठी थीं। बताया जाता है कि परवीन ने एक फ़िल्मी मैगजीन पढ़ी थी जिसमें डैनी ने अमिताभ की तारीफ़ की थी। अपनी बीमारी के चलते परवीन, अमिताभ को अपना दुश्मन मानती थीं और मैगजीन पढ़ने के बाद उन्हें लगने लगा डैनी भी अमिताभ बच्चन के साथ मिले हुए हैं और उन्हें मारना चाहते हैं।