Amitabh Bachchan Most Busy Actor: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने 70 के दशक में हिंदी सिनेमा जगत में धमाल मचा दिया था। हर जगह उनका ही चर्चा था। उन्होंने जंजीर, दीवार, आखिरी रास्ता, शहंशाह, मुकद्दर का सिकंदर, शोले, डॉन, लवारिस, कुली जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में दीं। इन फिल्मों को दर्शक कभी नहीं भूल सकते हैं। 70 के दशक से लेकर आज तक बिग बी का जलवा बरकरार है।
80 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) आज की युवा पीढ़ी को टक्कर देते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म गुडबाय (Goodbye) को भी फैंस का प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि अमिताभ बच्चन इस साल के सबसे व्यस्त अभिनेता (Amitabh Bachchan Most Busy Actor) बन गए हैं। इस साल बिग बी ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है-
View this post on Instagram
झुंड- बिग बी ने इस साल की शुरुआत फिल्म गराज मंजुले की ‘झुंड’ से की थी। झुंड मार्च में रिलीज हुई थी। इस स्पोर्ट्स बायोपिक को समीक्षकों ने भी काफी पसंद किया। झुंड को इस साल की सबसे शानदार फिल्मों की श्रेणी में रखा गया है।
रनवे 34- इसके बाद बिग बी अजय देवगन के साथ रनवे 34 में नजर आए। फिल्म में अमिताभ विमान दुर्घटना प्रमुख (एएआईबी) की भूमिका निभाई। इस फिल्म के सेकंड हॉफ में अमिताभ ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को खुश कर दिया था।
ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा- अमिताभ बच्चन अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन शिवा में भी अपना जलवा दिखाते हुए नजर आए। ब्रह्मास्त्र के साथ अमिताभ आर बाल्की की ‘चुप: ए रिवेंज ऑफ आर्टिस्ट’ में कैमियो करते हुए दिखे।
गुडबाय- अमिताभ की फिल्म गुडबाय हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म की काफी तारीफें हो रही हैं। इस फिल्म के साथ अमिताभ सूरज बड़जात्या की ‘ऊंचाई’ में भी जलवा दिखाते हुए नजर आने वाले हैं। इसके साथ ही बिग बी आनंद पंडित की गुजराती फिल्म ‘फक्त महिलाओ मेट’ में गेस्ट की भूमिका में नजर आए थे।