Friday, September 20, 2024
HomeTVVaishali Takkar: वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने सुसाइड नोट में लिखा,उसने 2...

Vaishali Takkar: वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने सुसाइड नोट में लिखा,उसने 2 साल मेरा शोषण और टॉर्चर किया इन्हें सजा जरुर दिलवाना 

Vaishali Takkar: हमेशा सबको हंसाने वाली चुलबुली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) अब हम सबके बीच में नहीं है। उन्हें आत्महत्या करके अपनी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म कर दी। वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की मौत उनके परिजन, दोस्त समेत तमाम फैंस सदमें में हैं। वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की मौत के बाद एक के बाद एक राज खुलते जा रहे हैं। उनकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ जिसमें वैशाली ने मरने से पहले कई राजों को खोला है।

Vaishali Takkar: हमेशा सबको हंसाने वाली चुलबुली टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) अब हम सबके बीच में नहीं है। उन्हें आत्महत्या करके अपनी जिंदगी हमेशा के लिए खत्म कर दी। वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की मौत उनके परिजन, दोस्त समेत तमाम फैंस सदमें में हैं। वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) की मौत के बाद एक के बाद एक राज खुलते जा रहे हैं। उनकी लाश के पास से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को बरामद हुआ जिसमें वैशाली ने मरने से पहले कई राजों को खोला है।

वैशाली ठक्कर (Vaishali Takkar) ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है, मां, पापा। बस ना अब… बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए। सिर्फ मैं जानता हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है 2 सालों में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत किया है मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया है इमोशनली, फिजिकली अब्यूज किया और फाइनली उसने जो कहा था कि मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा। उसने वो किया। अब बेटी नहीं रहेगी तो इससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी। I Quit मां। लव यू पापा मां। मुझे माफ करना मैं एक अच्छी बेटी नहीं बन पाई। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे 2.5 साल से टॉर्चर किया मेंटली राहुल और दिशा ने। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम। खुश रहना। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं। मितेश को भी सॉरी बोलना। I Quit। वैशाली टक्कर।

मीडिया रिपोर्ट्स में ये बताया गया है कि राहुल नवलानी ने वैशाली से दोस्ती का फायदा उठाकर उनके कुछ फोटोज ले लिए थे। राहुल ने ये फोटोज वैशाली के पिछले मंगेतर को भेज दिए थे जिससे वैशाली की सगाई टूट गई थी। इसके बाद अभी भी राहुल वैशाली को टॉर्चर कर रहा था।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular