Sunny Deol:सनी देओल (Sunny Deol) हिंदी सिनेमा जगत के जाने-माने अभिनेता हैं। उनका गुस्सैल अंदाज भी फैंस को खूब भाता है। अपने पापा धर्मेंद्र की तरह सनी देओल (Sunny Deol) ने भी इंडस्ट्री में बहुत नाम कमाया है। फिल्मों के अलावा देओल फैमिली अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहीं। धर्मेंद्र की दो शादिया हैं। पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी। प्रकाश कौर के चार बच्चे सनी देओल, बॉबी देओल, अजेता, और विजेता हैं। वहीं हेमा की दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हैं।
फैंस हमेशा ये जानने के लिए बेकरार रहते हैं कि इन दोनों फैमिली के बीच आपस में कैसा रिश्ता है। सनी देओल अपनी दोनों सौतेली बहनों को मानते हैं या नहीं। तो आपको बता दें कि सनी देओल और ईशा देओल के बीच 36 का आकंडा है। दोनों भले ही मुंबई में रहते हैं लेकिन एक दूसरे से मिलते भी नहीं हैं। शादी से पहले ईशा हेमा मालिनी और धर्मेंद्र के साथ मुंबई के जुहू इलाके में रहती थी। वहीं कुछ ही दूरी पर सनी देओल, बॉबी और प्रकाश कौर के साथ रहते थे। दोनों के घरों के बीच बहुत ही कम दूरी है लेकिन इसके बावजूद दोनों एक दूसरे से रिश्ता रखना पसंद नहीं करते हैं।
जब ईशा देओल की शादी हुई थी उस वक्त भी शादी में ना तो प्रकाश कौर शामिल हुई थीं और ना ही सनी देओल। बॉबी देओल भी इस शादी का हिस्सा नहीं बने थे। ईशा देओल के कजिन और बॉलीवुड एक्टर अभय देओल ने शादी में भाई की सारी भूमिका निभाई थी।
सनी देओल और बॉबी देओल के बच्चे भी हेमा मालिनी और उनकी बेटियों से रिश्ता नहीं रखते हैं। एक परिवार के होकर भी ये लोग एक दूसरे के साथ अजनबी जैसे ही रहते हैं।