मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सनी देओल इंडस्ट्री के सुपरएक्टर में से एक हैं। उनके डायलॉग और उनकी एक्टिंग की तो दर्शक कायल हैं। पर्दें पर सनी पाजी को देखते ही दर्शकों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। फिल्मों के साथ-साथ वो राजनीतिक में भी सक्रिय हैं।
View this post on Instagram
गुस्सैल स्वभाव के दिखने वाले सनी पाजी अपनी मम्मी प्रकाश कौर के काफी करीब हैं। आये दिन वो मम्मी के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी मम्मी के साथ एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में सनी पाजी अपनी मम्मी के साथ बर्फ से खेल रहे हैं।
View this post on Instagram
मां अपने बेटे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंकती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए सनी देओल ने कैप्शन में लिखा, ‘हम जितने भी बड़े हो जाएं, इनके लिए तो हम बच्चे ही रहेंगे। माता-पिता का प्यार ही एक अनमोल और सच्चा प्यार है, इनकी कदर करें। यह लम्हा, मेरे यादगार लम्हों में से एक है, जहां मैंने अपने मां के साथ अपने बचपने को फिर से महसूस किया।’