Mouni Roy : मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ऐसा क्लासिकल डांस किया, जिसने हर किसी का दिल जीत लिया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो दिवंगत गायिका लता मंगेशकर के द्वारा गाये गये गाइड फिल्म के गाने पिया तोसे नैना लागे रे गाने पर अपनी अदाओं से फैंस कि दिल जीत रही हैं।
इस वीडियो में मौनी रॉय (Mouni Roy) ने ब्लैक कलर का सूट पहन जमीन पर बैठ लता जी के इस गाने को ब्लैक एंड वाइट मोड में शूट किया है। मौनी के डांस के साथ-साथ फैंस उनके अंदाज की भी तारीफ कर रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
View this post on Instagram
मौनी रॉय (Mouni Roy) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुशी से झूम उठेंगे। मौनी रॉय (Mouni Roy) 5 सालों के बाद एक फिर से टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं। वो जल्द ही डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स 5′ को जज करती हुईं नजर आने वाली हैं। इसके अलावा मौनी, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन की फिल्म ब्रह्मास्त्र में एक खास किरदार निभाती हुईं नजर आयेगीं।
मौनी रॉय (Mouni Roy) ने इसी साल बीती 27 जनवरी को सूरज नांबियार के साथ गोवा में शादी की थी। इसके बाद दोनों कश्मीर हनीमून मनाने गए थे। हाल ही मौनी ने सूरज के साथ वैलेंटाइन डे भी सेलिब्रेट किया था।