मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म शेरशाह की चर्चा हर तरफ हो रही है। कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित इस फिल्म को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। इस फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की एक्टिंग फैंस को बहुत पसंद आ रहा है। दोनों की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म में फैंस सिद्धार्थ की एक्टिंग के दीवाने हो रहे है।
इस फिल्म में विक्रम बत्रा और उनकी गर्लफ्रेंड डिंपल चीमा की लव स्टोरी भी दिखाई गई है। कियारा आडवाणी ने फिल्म में कैप्टन विक्रम बत्रा की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया है। वहीं अभी हाल ही में कियारा ने असली डिंपल चीमा की प्रतिक्रिया के बारे में फैंस को जानकारी दी । दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान कियारा आडवाणी ने डिंपल चीमा द्वारा दिए गए प्रतिक्रिया को लेकर बातें की।