मुंबई : हॉट एंड सेक्सी देसी गर्ल के नाम से मशहूर प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड की भी मशहूर अदाकारा हैं। एक्टिंग के साथ-साथ प्रियंका अपने हॉट लुक्स से भी फैंस का दिल जीत ले लेती हैं।
ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि प्रियंका जैसी दूसरी कोई एक्ट्रेस नहीं, जिसमें ब्यूटी और ऐलिगेंस का इतना बेजोड़ मेल देखने के लिए मिलता हो। अपनी शोहरत के चलते उन्हें हर नेशनल और इंटरनेशनल सिलेब्रिटी चैट शो में शामिल होने का मौका मिल चुका है।
मात्र 18 साल की उम्र में मिस वर्ल्ड के खिताब जीताने के बाद बॉलीवुड ले आई। एक शो के दौरान खुद प्रियंका ने माना कि उन्होंने फिल्मों में काम करते-करते ही अपने को-स्टार्स से ऐक्टिंग के गुण सीखे थे।
वक्त के साथ-साथ प्रियंका चोपड़ा की खूबसूरती और भी ज्यादा बढ़ती ही जा रही है। दिनोंदिन प्रियंका की हॉटनेस में इजाफा ही हुआ है। बताया जाता है कि हर महीने लगभग 80 हजार प्रियंका अपने स्किनकेयर और मेकअप प्रॉडक्ट्स पर खर्च करती हैं।
जिनमें 42 हजार स्किनकेयर जैसे झुर्रियां कम करनेवाली क्रीम पर खर्च होता है और बाकी 38 हजार हेयरकेयर और मेकअप का खर्च होता है।