Anushaka Sharma On Virat Kohli 72nd International Century: बंग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में आज विराट कोहली ने शतक लगाकर अपने करियर का 72वां इंटरनेशनल शतक बनाकर एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है। विराट कोहली के शतक पर फैंस खुशी से झूम रहे हैं। ईशान किशन के 210 रन और विराट कोहली के 113 रनों ने टीम इंडिया के लिए बड़ा स्कोर बना लिया है। विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी उनकी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है।
सोशल मीडिया पर ईशान किशन और विराट कोहली जमकर ट्रैंड हो रहे हैं। ऐसे में विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी अपनी खुशी जाहिर करने से खुद को रोक नहीं पायी हैं। अनुष्का शर्मा ने अपने ऑफिशिय इंस्टा हैंडल स्टोरी पर विराट कोहली की तस्वीर शेयर करते हुए अपना प्यार लुटाया है।
विराट के साथ-साथ ईशान किशन का भी बल्ला बोला, इस दौरान किशन ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ते हुए दोहरा शतक जड़ दिया और इस दौरान किशन ने जमकर लंबे-लंबे शॉट्स की बारिश कर दी। वहीं इन जोनों खिलाड़ी की हर कोई सोशल मीडिया पर तारीफ कर रहा है। ईशान किशन की गर्लफ्रैंड अदिति हुडिंया ने भी उनके दोहरे शतक पर स्पेशल पोस्ट किया है।