Rati Agnihotri: रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) हिंदी सिनेमा की 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री रहीं। उस दौर में रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) दर्शकों के दिलों पर राज करती थीं। रति ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ साउथ की फिल्मों में खूब नाम कमाया।
उत्तर प्रदेश के बरेली में ब्राह्मण परिवार में रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) का जन्म 10 दिसंबर 1960 को हुआ था। रुढ़ीवादी परिवार होने के बावजूद रति ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। उनके पिता का ट्रांसफर होने की वजह से रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) को अपने पूरे परिवार के साथ चेन्नई में शिफ्ट हो गई थीं। इसलिए रति की स्कूली पढ़ाई चेन्नई में हुई थी। स्कूल में ही रति ने नाटक में हिस्सा लिया था। साउथ के मशहूर डायरेक्टर भारती राजा ऑडियंस में थे और उस समय उनको अपनी नई फिल्म के लिए एक एक्ट्रेस की तलाश थी, जो रति पर जाकर खत्म हुई। वो रति के पिता से मिले और उनसे वादा किया कि शूटिंग एक महीने में खत्म हो जायेगी और इस तरह रति की पहली फिल्म Pudhiya Varpukal साल 1979 में रिलीज हुई।
साल 1981 में रिलीज हुई फिल्म एक दूजे के लिए से रति अग्निहोत्री (Rati Agnihotri) ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में कमल हसन और रति अग्निहोत्री की जोड़ी ने ऐसा कमाल का प्रदर्शन किया था जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। लेकिन इस फिल्म ने देश में विवाद खड़ा कर दिया था।
एक दूजे फिल्म में दिखाया गया था कि प्यार नहीं मिलने पर दोनों प्रेमी और प्रेमिका मिलकर पहाड़ से कूदकर अपनी जान दे देते हैं। इस फिल्म को देखने के बाद देश में भी प्रेमियों के सुसाइड केस बहुत बढ़ने लगे थे। बहुत सारे प्रेमियों ने फिल्म को देखकर अपनी जान दे दी थी। बवाल होने के बाद फिल्म मेकर्स को फिल्म में बदलाव करके इसे दोबारा रिलीज करना पड़ा था।
लेकिन फिल्म में बदलाव देखकर दर्शक गुस्सा हो गए थे। जिसके बाद फिर से दर्शकों की डिमांड पर फिल्म को पुराने क्लाइमेक्स के साथ रिलीज करना पड़ा।