Salman Khan: बॉलीवुड के दंबंग खान सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। खबर है कि भाईजान ने सगाई कर ली है। आईफा 2023 की प्री मीट का आयोजन किया गया। इस प्री मीट में इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलेब्स ने शिरकत की, लेकिन जब वहां सलमान खान (Salman Khan) पहुंचे तो सभी की निगाहें उन पर ही ठहर गई।
Even at the age of 57 #SalmanKhan remains The most handsome and attractive actor Bollywood. 💫🤌 @beingsalmanKhan pic.twitter.com/2Pjb9usqDq
— MASS💫 (@Freak4Salman) November 30, 2022
इस इवेंट में ग्रीन शर्ट और ग्रे पैंटसूट में सलमान खान (Salman Khan) नजर आए। इस लुक में भाईजान हमेशा की तरह काफी डैशिंग लग रहे थे। लुक के साथ-साथ सलमान खान (Salman Khan) की अंगूठी पर लोगों की निगाहें टिकी रही। उन्होंने मिडिल फिंगर में एक अंगूठी पहनी हुई थी जो पहली बार उनकी फिंगर में दिखीं। उनकी रिंग को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें होने लगी है।
कोई इस रिंग को सलमान खान की लकी रिंग मान रहा है तो कुछ लोगों का कहना है कि सलमान खान (Salman Khan) ने चोरी-छिपे सगाई कर ली है। अक्सर सलमान खान (Salman Khan) की शादी को लेकर खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है। सलमान कई लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं लेकिन उन्होंने किसी से शादी नहीं की।
सलमान खान के दोस्त साजिद नाडियावाला ने द कपिल शर्मा शो में बताया था कि साल 1999 में सलमान खान को ये ख्याल आया कि चलो शादी कर लेते हैं। शादी डिसाइड हो गई और कार्ड वार्ड छपवाकर बांट दिए गए। छोटा सा 20-25 लोगों का गैदरिंग होनी थी, लेकिन बाद में उन्होंने शादी के मात्र 5 दिन पहले शादी करने से मना कर दिया था।