Tuesday, April 8, 2025
HomeBollywoodAamir Khan : पहली बार किरण राव के साथ अपने तलाक को...

Aamir Khan : पहली बार किरण राव के साथ अपने तलाक को लेकर आमिर खान (Aamir Khan) ने दिया बड़ा बयान 

Aamir Khan : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाली आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर खान उन बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। आमिर ने दो शादियां की लेकिन उनकी एक भी शादी कामयाब नहीं हो पायी। बीते साल ही उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी तलाक ले लिया। तलाक के इतने वक्त के बाद आमिर खान ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

Aamir Khan : बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहलाने वाली आमिर खान (Aamir Khan) आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। आमिर खान उन बॉलीवुड सेलेब्स में से एक हैं, जो अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे। आमिर ने दो शादियां की लेकिन उनकी एक भी शादी कामयाब नहीं हो पायी। बीते साल ही उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से भी तलाक ले लिया। तलाक के इतने वक्त के बाद आमिर खान ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

हाल ही में आमिर खान ने एक टीवी चैनल में अपना इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में उनकी जिंदगी से जुड़े कई अहम पहलू के खुलासे हुए जिसमें उनका दर्द झलका। आमिर ने किरण के साथ अपने तलाक को लेकर बताया कि वो मुझसे कहती थीं कि एक फैमिली के तौर पर हम कुछ डिस्कस भी कर रहे होते हैं तो मैं कहीं और ही खोया रहता हूं। उन्होंने कहा कि मैं एक अलग तरह का इंसान हूं। फिर उन्होंने बड़े प्यार से कहा था कि मैं यह नहीं चाहती कि तुम बदलो क्योंकि अगर तुम बदले तो फिर वो इंसान नहीं रहोगे, जिससे मुझे प्यार हुआ था। मुझे तुम्हारे दिमाग और पर्सनैलिटी से प्यार है। इसलिए मैं नहीं चाहूंगी कि वह कभी बदले।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aamir Khan (@amirkhanactor_)

लेकिन 7 साल पहले किरण द्वारा कही गईं बातों पर आज मैं सोचता हूं तो मैं कहूंगा कि मैंने बीते 6-7 महीनों में खुद के अंदर काफी बदलाव देखा है। आमिर से पूछा गया कि आपने अपनी पत्नी किरण राव से अलग होने का फैसला क्यों लिया।इस पर उन्होंने कहा कि किरण जी और मैं एक-दूसरे से बहुत प्यार करते हैं। हमारे मन में एक दूसरे के लिए बहुत सम्मान और स्नेह है और मैं समझता हूं कि लोग हमारी इक्वेशन को नहीं समझते हैं। लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, आमतौर पर, हम इस तरह का बंधन नहीं देखते हैं, उन शादीशुदा लोगों के बीच जो अलग हो जाते हैं।

आगे आमिर ने कहा पति-पत्नी के तौर पर हमारे रिश्ते में बदलाव आया है लेकिन हम शादी जैसे पवित्र बंधन को सम्मान देना चाहते थे। हम एक दूसरे का हाथ थाम कर आगे बढ़ेंगे। हम साथ काम कर रहे हैं। हम पानी फाउंडेशन में भी सहयोग कर रहे हैं। वह उसी बिल्डिंग में रहती हैं, जिसमें मैं रहता हूं, ऊपर वाली फ्लोर पर।

आमिर ने ये साफ कर दिया कि वो अपने प्रोफेशनल लाइफ में इतने व्यस्त हो गये कि अपनी पर्सनल लाइफ पर ध्यान ही देना भूल गये। यही वजह रही कि उनकी दोनों शादियां टूट गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular