Farida Jalal : ऐसी अभिनेत्री जिसका पर्दें पर दया और करुणा का रुप देखने को मिला। इस अभिनेत्री ने जैकी श्रॉफ, सलमान खान से लेकर शाहरुख खान, काजोल, अनिल कपूर जैसे इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकरों की मां का किरदार निभाया। निरुपा रॉय के बाद जिस अभिनेत्री को मां के किरदार में सबसे ज्यादा पसंद किया गया वो हैं हिंदी सिनेमा जगत की दिग्गज अभिनेत्री फरीदा जलाल (Farida Jalal)। फरीदा जलाल (Farida Jalal) 90 के दशक की फिल्मों की सबसे पॉपलुर मां रहीं। आज वो अपना 73वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर आइये जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े कुछ खास और अहम पहलू।
फरीदा जलाल (Farida Jalal) ने 60 के दशक में अपने करियर की शुरुआत एक रिएलिटी शो के जरिए की थी। उन्होनें हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ इस टैलेंट हंट शो को जीत भी लिया। शो जीतने के बाद उनके लिए हिंदी सिनेमा जगत में एक्टिंग करने का दरवाजा खुला था। उनके करियर की पहली फिल्म का नाम तकदीन था। आराधना फिल्म में फरीदा जलाल को राजेश खन्ना की मंगेतर का रोल ऑफर हुआ था। उन्होंने उस दौर की कई फिल्मों में सपोर्टिंग एक्ट्रेस के तौर पर काम किया।
View this post on Instagram
इसके बाद 90 दशक की शुरुआत होते ही फरीदा जलाल के करियर के दूसरी पारी की शुरुआत हुई। साल 1992 में गर्दिश फिल्म में फरीदा जलाल ने पहली बार मां का किरदार निभाया। इस फिल्म में वो जैकी श्रॉफ की मां बनी थीं। इसके बाद वो दुलारा, लाडला, क्रांतिवीर, वीरगति, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, दिलजले, अजय और कुछ कुछ होता है जैसी कई मशहूर फिल्मों में मां के किरदार में नजर आयीं। फिल्मों में मां के किरदार को निभाने के अलावा फरीदा कई टीवी सीरियल में भी काम कर चुकी हैं। फरीदा जलाल ने तमिल, तेलुगु समेत कई भाषाओं की फिल्मों में काम किया है।