Monalisa : भोजपुरी सिनेमा से लेकर छोटे पर्दें तक अपनी अदाओं और लटके-झटकों से फैंस को दीवाना बनाने वाली मोनालिसा (Monalisa) ने अपने नाम एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली मोनालिसा ने हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।
View this post on Instagram
मोनालिसा (Monalisa) के इंस्टाग्राम इकाउंट पर अब 5 लाख फ्लोर्अस हो गए हैं, जिससे मोनालिसा काफी खुश हैं। उन्होंने अपनी इस खुशी को जाहिर करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। वीडियो के साथ मोनालिसा ने कैप्शन में लिखा कि अपनी खुशी का इजहार करन के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। थैंकफुल.ग्रेटफुल…ब्लैसड… ये पांच मिलियन पूरे होने की खुशी है दोस्तों। ये मेरी ब्यूटीफुल इंस्टाफैमेली के सपोर्ट से हो पाया है। हमेशा आपसे प्यार करूंगी और इसके लिए शुक्रिया।
बता दें कि मोनालिसा (Monalisa) ने भोजपुरी और टीवी के अलावा हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल और उड़िया भाषा की फिल्मों में भी काम किया है। पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 10 में आने के बाद मोनालिसा की पॉपुलैरिटी में खूब इजाफा हुआ। बिग बॉस हाउस में ही मोनालिसा और विक्रांत सिंह राजपूत की मुलाकात हुई। फिर प्यार हुआ और प्यार इस कदर परवान चढ़ा कि शो से बाहर आने के बाद दोनों ने शादी कर ली।