Rubina Dilaik : टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेस और बिग बॉस सीजन 14 की विजेता रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) एक लंबे वक्त से टीवी के पर्दें से दूर हैं। शक्ति एक अस्तिव के एहसास सीरियल के बाद रुबीना दिलैक अभी किसी नये सीरियल में नजर नहीं आयी हैं। लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिये अपने फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। हाल ही में रुबीना ने बहुत ही खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें फैंस कह रहे हैं कि आपको किसी की नजर ना लगे।
View this post on Instagram
रुबीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम डैंडल पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में वो मरुन कलर की ड्रेस में नजर आ रही हैं। उन्होंने मरुन कलर का ही ब्लाउज पहना हुआ है इसके साथ ही उन्होंने इसी कलर के धोती से पेयर किया है। जंगल के बीच में खड़े होकर रुबीना ने ये फोटोशूट करवाया है। इस लुक में रुबीना दिलैक बला की खूबसूरत लग रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, नाम एक रूप अनेक। इन तस्वीरों पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं। रुबीना की तारिफ में एक से एक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ने लिखा, आप स्टनिंग लग रही हैं। किसी ने लिखा, नजर ना लग जाये। किसी ने लिखा, परफेक्ट शॉट।
View this post on Instagram
बता दें कि रुबीना दिलैक जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। उनकी फिल्म का नाम अर्ध है। हाल ही में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया जिसमें रुबीना एक अलग ही अवतार में नजर आयी। इस फिल्म में रुबीना के साथ कुलभूषण खरबंदा, राजपाल यादव और हितेन तेजवानी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।