KGF Chapter 2: दर्शक एक लंबे वक्त से केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के पहले लुक से लेकर टीजर तक, इससे जुड़ी हर चीज आते ही तुरंत वायरल हो जाती है और अब फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी गई है।
साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 (KGF Chapter 2) के एक नए पोस्टर के साथ, मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार फिल्म 14 अप्रैल, 2022 को रिलीज होगी और इसका ट्रेलर की 27 मार्च 2022 को सामने आयेगा।
There is always a thunder before the storm!#KGFChapter2 Trailer on March 27th at 6:40 pm.
Stay Tuned: https://t.co/grk8SQMTJe@Thenameisyash @VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7 @bhuvangowda84 @RaviBasrur
#KGF2TrailerOnMar27 pic.twitter.com/CYcWx9vK1j— Prashanth Neel (@prashanth_neel) March 3, 2022
फिल्म निर्देशक प्रशांत नील ने पोस्ट किया हैष उन्होंने इस नए पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘तूफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है! #KGFChapter2 का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6.40 बजे। #KGFTrailerOnMar27’
फैन ने तो फिल्म को अभी ब्लॉकबस्टर साबित कर दिया है। फिल्म के पहले पार्ट को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला था और इसके चलते यश पूरे देश में सुपरहिट हो गए थे। तबसे ही फैंस इसके दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यही कारण है कि ‘केजीएफ 2’ से जुड़े हर अपडेट को जानने के लिए फैंस उत्सुक ही रहते हैं। अब मेकर्स ने ट्रेलर के रिलीज डेट की घोषणा की है तो ऐसे में फैंस अपनी खुशी को काबू नहीं कर पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर उत्साह जाहिर कर रहे हैं।