Randeep Hooda : बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को लेकर बुरी खबर सामने आयी है। बताया जा रहा है कि रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में उनके घुटने की सर्जरी हुई है। उन्हें बीते 1 मार्च को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
View this post on Instagram
बीते महीने इंस्पेक्टर अविनाश’ फिल्म की शूटिंग के दौरान रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) के घुटने में चोट लग गई थी। लेकिन रणदीप ने अब तक अपने घुटने की चोट और सर्जरी को लेकर अभी तक सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर नहीं किया है। इन दिनों रणदीप हुड्डा को सर्जरी पीरिएड में रहने की सलाह दी गई है। इससे साल 2021 में भी रणदीप को एक सर्जरी करानी पड़ी थी। उस वक्त भी उनके पैर का ऑपरेशन कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में ही हुआ था। उस वक्त सलमान खान की फिल्म राधे की शूटिंग के दौरान उनके पैर में चोट लग गई थी।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इंस्पेक्टर अविनाश एक पुलिस थ्रिलर फिल्म है जो पुलिस अधिकारी अविनाश मिश्रा की वास्तविक जीवन की कहानी पर आधारित है। इस सीरीज में रणदीप हुड्डा इंस्पेक्टर अविनाश की भूमिका में नजर आएंगे। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी सीरीज में लीड रोल प्ले कर रही हैं। सीरीज मेकर्स ने 15 जनवरी 2021 में शूटिंग शुरू की थी। हुड्डा के अलावा सीरीज में महेश मांजरेकर, उर्वशी रौतेला, रजनीश दुग्गल, फ्रेडी दारूवाला, प्रियंका बोस और कई अन्य सितारें प्रमुख भूमिकाओं में होंगे। इन सब के अलावा हाल ही में रणदीप हुड्डा ने अपनी आगामी नेटफलिक्स सीरीज ‘CAT’ का पहला लुक रिवील किया था।