Shanaya Kapoor: बॉलीवुड एक्टर संजय कपूर और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) ने बॉलीवुड में एंट्री मार ली है। जाने-माने फिल्म निर्माता करण जौहर, शनाया कपूर को अपनी फिल्म में ब्रेक देने जा रहे हैं। वैसे भी करण जौहर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार किड्स का गॉड फादर कहा जाता है। उन्होंने अब तक अनन्या पांडे, आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे कई स्टार किड्स का डेब्यू करवाया है।
View this post on Instagram
करण जौहर के निर्देंशन में बन रही फिल्म बेधड़क का पोस्टर रिलीज हो गया है। इस फिल्म के जरिये करण जौहर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर को डेब्यू कर रहे हैं। शनाया कपूर के अलावा करण जौहर और दो नये चेहरों को ब्रेक दिया है। इनमें एक हैं लक्ष्य और दूसरे गुरफतेह परजादा।
View this post on Instagram
धर्मा प्रोडक्शंस ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम डैंडल कर जरिये इन तीनों का परिचय कराने वाले पोस्टर्स के साथ फिल्म के तीन फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किए हैं। फर्स्ट लुक पोस्टर को देखकर साफ है कि ये कहानी भी करण जौहर की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ की तरह होगी जिसमें एक एक्ट्रेस के लिए दो हीरो में जंग होती है।
शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। अक्सर वो अपनी लेस्टेट तस्वीरें और वीडियोज फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। फैंस को लंबे वक्त से इंतजार था कि शनाया को बड़े पर्दें पर देखने का। अब फैंस का ये इंतजार खत्म होने वाला है।