Danny Denzongpa : डैनी डेन्जोंगपा (Danny Denzongpa) हिंदी सिनेमा जगत के वो अभिनेता हैं, जो भले ही हीरो की भूमिका में फिल्मों में नहीं आये लेकिन विलेन की भूमिका निभाकर वो फिल्मों में जान डाल देते थे। उनके हर एक किरदार को दर्शकों ने दिल खोलकर पसंद किया। आज भी लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं। डैनी आज अपना 73वां बर्थडे सेलिब्रेट किया है।
View this post on Instagram
डैनी डेन्जोंगपा का जन्म 25 फरवरी, 1948 को सिक्किम के गंगटोक में हुआ था। डैनी का असली नाम शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा है। लेकिन ये नाम का उच्चारण करना हर किसी के लिये आसान नहीं था। हिंदी सिनेमा में उन्हें शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा, शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा के नाम से जाने गए। बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन ने उन्हें डैनी नाम दिया था।
डैनी और जया बच्चन दोनों ने ही साथ में एक्टिंग का कोर्स किया था। डैनी भारतीय वायु सेना में अपना करियर बनाना चाहते थे लेकिन उनकी मां की चाहत थी कि वो अभिनेता बनें। मां की इस चाहत को पूरी करने के लिये डैनी ने फिल्मों में एक्टिंग की शुरुआत की। डैनी ने बॉलीवुड से पहले नेपाली तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया लेकिन उन्हें पहचान हिंदी सिनेमा से मिली।
बता दें कि डैनी असल जिदंगी में काफी शांत स्वभाव के हैं। उनकी पत्नी भी बिल्कुल उनके जैसी ही हैं। डैनी ने साल 1990 में सिक्किम की राजकुमारी गावा के साथ शादी रचाई। डैनी के दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है। बेटे का नाम रिनजिंग डेंजोंगपा और बेटी का नाम पेमा डेंजोंगपा है।
डैनी ने फिल्म अग्निपथ, हम अंदर बाहर, चुनौती, क्रांतिवीर, अंधा कानून ,घातक और इंडियन जैसी कई फिल्मों में काम किया है।