Tuesday, April 15, 2025
HomeBollywoodबप्पी लाहिरी :  बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का अंतिम संस्कार शुरु

बप्पी लाहिरी :  बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का अंतिम संस्कार शुरु

बप्पी लाहिरी : हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर गायक और म्यूजिक डॉयेक्टर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का कुछ देर में अंतिम संस्कार किया जायेगा। मुंबई के विले पार्ले (Vile Parle) एरिया में मौजूद पवनहंस श्मशान घाट (Pawan Hans Crematorium) में बप्पी दो को अंतिम विदाई दी जायेगी। लाहिड़ी हाउस' से बप्पी दा का पार्थिव शरीर विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान गृह के लिए खुले ट्रक में फूलों से सजाकर ले जा रहा है।

बप्पी लाहिरी : हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर गायक और म्यूजिक डॉयेक्टर बप्पी लाहिरी (Bappi Lahiri) का कुछ देर में अंतिम संस्कार किया जायेगा। मुंबई के विले पार्ले (Vile Parle) एरिया में मौजूद पवनहंस श्मशान घाट (Pawan Hans Crematorium) में बप्पी दो को अंतिम विदाई दी जायेगी। लाहिड़ी हाउस’ से बप्पी दा का पार्थिव शरीर विले पार्ले के पवन हंस स्थित श्मशान गृह के लिए खुले ट्रक में फूलों से सजाकर ले जा रहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

गायक-संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का अंतिम संस्कार शुरू हो गया है और बप्पी दा के दोस्त, परिवार और फैंस उन्हें अंतिम सम्मान देने के लिए एकत्र हुए हैं। उनके पार्थिव शरीर को श्मशान ले जाने के दृश्य सामने आये। अनुभवी गायक-संगीतकार के निधन से परिवार के सदस्य बेहद दुखी हैं। लहिरी हाउस में पूजा खत्म होने के बाद बप्पी दा के पार्थिव शरीर को बेटे बप्पा समेत परिवार के सदस्यों ने कंधा दिया है। उनकी अंतिम यात्रा कुछ ही देर में शुरू होने वाली है।

परिवार के साथ-साथ अलका याग्‍न‍िक, रूपाली गांगुली, सुनील पाल जैसे सिलेब्रिटीज भी उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हैं। बीते कल बप्पी दा के अंतिम दर्शन करने के लिए काजोल और उनकी मां तनुजा, अलका याग्निक, राकेश रोशन, शान, चंकी पांडे, अभिजीत भट्टाचार्य, मौसमी चटर्जी, नितिन मुकेश, पद्मिनी कोल्हापुरे, ईला अरुण, नीतू चंद्रा, शिवांगी कपूर, राज मुखर्जी, बिस्वजीत चटर्जी, समेत कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे थे।

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular