मोनालिसा : भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) अपनी कातिलाना अदाओं के लिये जानी जाती हैं। फैंस उनकी अदाओं पर दीवाने रहते हैं। इंस्टाग्राम पर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिये बेताब रहते हैं। इन दिनों मोनालिसा (Monalisa) का एक और गाना इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है।
अक्सर मोनालिसा (Monalisa) के गाने सोशल मीडिया पर ट्रैंड होते रहते हैं। इनमें से ही एक गाना ‘मोतिहारी जिला खड़े-खड़े ठोके किला’ ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा दिया है। इस गाने में मोनालिसा (Monalisa) ने अपनी अदाओं का ऐसा जलवा बिखेरा है जिसे देखकर आपको भी पसीना आ जायेगा।
यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘देवरा भईल दीवाना’ (Devra Bhail Deewana) का है। इसमें मोनालिसा (Monalisa) के साथ भोजपुरी स्टार प्रदीप पांडे चिंटू (Pradeep R. Pandey Chintu) नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
उनके लटके-झटके देखकर कोई भी अपना दिल हार बैठेगा। इस गाने को अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।