Hrithik Roshan : इन दिनों बॉलीवुड के हैंडसम और डैशिंग एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। सबा आजाद (Saba Azad) के साथ उनकी लव स्टोरी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। वहीं ऋतिक भी अपने रुमर्ड गर्लफ्रैंड सबा आजाद (Saba Azad) के साथ अपनी लव स्टोरी पर मुहर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने खुल्लम-खुल्ला अपने प्यार का इजहार कर दिया है।
सबा ने हाल ही में पुणे मिंक कॉन्सर्ट के लिए अपनी अगली प्रेजेंटेशन के लिए तैयार होते हुए एक वीडियो शेयर किया है। सबा आजाद (Saba Azad) के इस वीडियो ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींचा है। ऋतिक ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सबा के इस वीडियो को शेयर किया और इसके साथ लिखा, ‘इसे मार डालो, अद्भुत महिलाओं को मार डालो … काश मैं इसके लिए वहां होता।
View this post on Instagram
इस वीडियो पर रिएक्ट करते हुए सबा ने लिखा, उन्होंने अपनी स्टोरी को फिर से शेयर किया और साथ में अपने बॉयफ्रेंड ऋतिक से कहा, ‘काश तुम भी यहां होते मेरे प्यारे @Hrithikroshan’. इससे पहले भी ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने सोशल मीडिया पर सबा आजाद (Saba Azad) का सपोर्ट करते हुए नजर आये हैं।
View this post on Instagram
वहीं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही विक्रम वेधा फिल्म में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में ऋतिक के साथ-साथ सैफ अली खान भी लीड रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म फाइटर में ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं। ये फिल्म अगले साल 28 सितंबर 2023 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है।