Salaam Venky First Look: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने अपनी अपकमिंग फिल्म सलाम वेंकी (Salaam Venky First Look) का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है। सामने आए पोस्टर में विशाल जेठवा के कैरेस्टर के पीछे एक लाल रंग की साड़ी पहने काजोल को एक व्हीलचेयर में खड़ा दिखाया गया है।
पोस्टर को शेयर करते हुए काजोल ने कैप्शन में लिखा, “एक बड़ी जिंदगी का बड़ा सेलिब्रेशन शुरू होने वाला है!❤️ #SALAAMVENKY का ट्रेलर 14 नवंबर को रिलीज होगा! 9 दिसंबर को केवल सिनेमाघरों में सुजाता और वेंकटेश की अविश्वसनीय यात्रा को देखें!”
View this post on Instagram
पोस्टर की बात करें तो इसमें काजोल के साथ-साथ विशाल जेठवा नजर आ रहे हैं, वह व्हील चेयर पर बैठे हुए हैं और पीछे से काजोल उन्हें सपोर्ट कर रही हैं। सलाम वेंकी की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है। फिल्म में काजोल, विशाल जेठवा की मां का किरदार निभा रही हैं। ये फिल्म मां के संघर्ष की कहानी को दर्शाती है।
सिनेमाघरों में सलाम वेंकी (Salaam Venky First Look) 9 नंवबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्देशन तमिल की फेमस एक्ट्रेस रेवती कर रही हैं। जबकि फिल्म ब्लाइव प्रोडक्शन और आरटेक स्टूडियो के बैनर तले बन रही है।