Wednesday, November 13, 2024
HomeMoviesGangubai Kathiawadi collection : पहले दिन ही गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने...

Gangubai Kathiawadi collection : पहले दिन ही गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) ने की बंपर कमाई, तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड 

Gangubai Kathiawadi collection : संजय लीला भंसाली के निर्देंशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)  शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं वो धमाल तो मचाती ही है।

Gangubai Kathiawadi collection : संजय लीला भंसाली के निर्देंशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi)  शुक्रवार को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने पहले ही दिन सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। फिल्म ने पहले दिन 10.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि वो जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं वो धमाल तो मचाती ही है।

गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) को फिल्म क्रिटिक्स और दर्शकों दोनों की ओर से ही वाहवाही मिल रही है। हमेशा की तरह संजय लीला भंसाली की फिल्म में शानदार डायलॉग्स और दिल छू लेने वाले गाने देखने को मिले जो आपको थिरकने पर भी मजबूर कर सकते हैं। ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म का बॉक्स ऑफ‍िस कलेक्शन रिलीज करते हुए बताया कि गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी ने 10.50 करोड़ के साथ बंपर ओपन‍िंंग की है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

दर्शकों ने इस फिल्म को देखने के लिये एडवांस बुकिंग करवा रखी थी। ये प्री-बुकिंग तकरीबन 3.5 करोड़ की रही। आने वाले दिनों में फिल्म के कमाई बढ़ने के आसार दिखाई दे रहे हैं। आलिया भट्ट की दमदार एक्टिंग ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।

आलिया भट्ट की आवाज में एक बदलाव भी दिखा। रौब दिखाने के लिए आलिया ने जिस तरह से दमदार आवाज में डायलॉग डिलीवरी की है, वो कमाल है। आलिया के अलावा सीमा पाहवा, विजय राज और शांतनु मिश्रा और अन्य सह-कलाकारों का अभिनय भी जबरदस्त रहा है।

फिल्म की सिनेमेटोग्राफी, बैकग्राउंड स्कोर, म्यूजिक और डांस काफी बढ़िया है। फिल्म को फ्रेम दर फ्रेम खूबसूरती से बनाया गया है। इसमें पावरफुल मोमेंट्स जितने हैं, उतने ही इमोशनल पल भी है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular